Harbhajan Singh Retires From International Cricket | आईपीएल में निभा सकते हैं कोच की भूमिका

2021-12-24 11

#HarbhajanSingh #Retiers #InternationalCricket
India के दिग्गज ऑफ स्पिनर गेंदबाज Harbhajan Singh ने International Cricket से संन्यास ले लिया है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का एलान किया। International Cricket ने भारत के लिए 23 साल में 711 विकेट लिए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हरभजन सिंह किसी आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं। Harbhajan Singh ने भले ही 41 साल की उम्र में संन्यास का एलान किया हो, लेकिन वे लंबे समय से India के लिए कोई मैच नहीं खेले थे। उन्होंने India के लिए आखिरी मैच साल 2016 में खेला था